‘मुकदमा वापस लो नहीं तो तुम्हारे बेटियों का रेप करके मार देंगे’ घर में घुसकर महिला से की छेड़खानी व मांगी रंगदारी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के मानस नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड इलाके में रहने वाली मणि सिंह की शिकायत पर कोर्ट के निर्देश पर शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के रहने वाले संजय कुमार सिंह के खिलाफ रंगदारी, छेड़खानी, मारपीट व धमकी देने के मामले में भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। 

महिला का आरोप है कि उसके पति चंद्रभूषण सिंह ने आरोपी संजय सिंह के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में समझौता करने के लिए संजय दबाव बनाने लगा है। महिला वर्तमान समय में जयपुर में रहती है। मुकदमे में बयान दर्ज करने के लिए वह बीते 20 अक्टूबर को बनारस आई थी। इस दौरान वह अपने बेटी से मिलने दुर्गाकुंड स्थित फ्लैट पर पहुंची। इस दरमियान पीछे से आरोपी संजय सिंह अपनी बाइक से आया। 

महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने घर में घुसकर महिला का लज्जा भंग करने का प्रयास किया। उसे कट्टा दिखाकर आतंकित करते हुए धमकी दिया कि अपने पति से कह दो कि मुकदमा जो दर्ज है, वापस कर ले। नहीं तो तुम्हारे बच्चियों का रेप करके मार देंगे। अपने पति से कह देना कि मेरे घर 10 लाख रुपया पहुंचवा दे नहीं तो उसके ऊपर और झूठे केस करवा दूंगा। मेरी गैंग है, जिसका मैं ही सरगना हूं। हम तुम्हारे सब परिवार समाप्त कर देंगे।

इस बीच महिला के तीन मित्र वहां पहुंच गए। जिसे देखकर आरोपी धमकी देते हुए चला गया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की हरकतें कैद हो गई। मुकदमा दर्ज करने के लिए पीड़िता ने दुर्गाकुंड चौकी से लेकर भेलूपुर थाने पर एप्लीकेशन दी। वहां सुनवाई नहीं होने पर डीसीपी काशी के यहां शिकायत की, वहां भी सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट की मदद से आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई।