व्यास जी के तहखाने की निगरानी जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी या नहीं? कल होगी सुनवाई

 

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी को सौंपने और वहां पूजा-पाठ का अधिकार देने की मांग पर सोमवार को सुनवाई होगी। शैलेन्द्र कुमार पाठक ने जिला जज डॉ० अजय कृष्ण विशेष की अदालत में वाद दाखिल किया है।  

इस वाद में पक्षकार बनने के लिए 1991 के लार्ड आदि विश्वेश्वर की ओर से दाखिल मुकदमे के वाद मित्र विजय विजय शंकर रस्तोगी ने प्रार्थना पत्र दिया है। शैलेंद्र पाठक की ओर से इस पर आपत्ति दाखिल की गई है, जिस पर वाद मित्र ने प्रति आपत्ति दाखिल की है। शैलेंद्र पाठक पं० सोमनाथ व्यास के नाती हैं और उनका कहना है कि वर्षों तक दक्षिणी तहखाना व्यास जी के परिवार के कब्जे में रहा है। 1993 से पहले तक वहां पूजा-पाठ और राग-भोग किया जाता था।

बाद में प्रदेश सरकार के आदेश पर बैरिकेडिंग कर दिए जाने से वहां पूजा-पाठ बाधित हो गया। अब अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद की ओर से उस पर कब्जा किया जा रहा है।