पेट्रोल पंप पर चल रहा था वेल्डिंग का कार्य, अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

 

वाराणसी। लक्सा थाना क्षेत्र के गिरजाघर स्थित एक पेट्रोल पंप में अचानक से आग लग गई। गनीमत रही कि इस दौरान पेट्रोल पंप बंद था और टंकियां खाली थीं। जिससे किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। 

आग की सूचना पर पुलिस पहुंची। मौके पर रखे फायर एक्सटेंशन से जल्द ही आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

दरअसल, उक्त पेट्रोल पंप पर विगत 2 मार्च से वेल्डिंग का काम चल रहा है। जिसके कारण पेट्रोल पंप बंद है। पेट्रोल पंप के मैनेजर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान पास में रखे कूड़े कचरे में आग लग गई। गनीमत रही कि पेट्रोल की टंकी खाली थी।