पार्टी आल नाइट्स की थीम पर नए साल का वेलकम, बनारसियों ने एक सुर में बोला – हैप्पी न्यू ईयर, देखें Photos

 

वाराणसी। नए साल का आगाज़ हो चुका है। देशभर के लोग जश्न मनाकर इसका स्वागत कर रहे हैं। वहीं बनारस में भी कई जगहों पर 31 दिसंबर की रात जश्न के माहौल में नूतन वर्ष का स्वागत किया। 

31 दिसंबर की रात घड़ी में जैसे ही 12 बजे लोगों ने एक सुर में हैप्पी न्यू ईयर बोलकर नए साल का स्वागत किया। लोगों ने बड़े उत्साह नए साल का ग्रैंड वेलकम किया और बीते वर्ष 2023 को अलविदा कहा। 

नए साल का लोगों ने अपने-अपने तरीके से स्वागत किया। किसी ने मंदिरों में जाकर दर्शन किए, तो किसी ने घाट पर जाकर एन्जॉय किया। किसी ने क्लब में जाकर जश्न मनाया। सभी ने नए साल का स्वागत अपने स्पेशल अंदाज में किया।

देखें तस्वीरें -