काशी के बुनकरों ने राहुल गांधी के नाम संबोधित पत्र कांग्रेस को सौंपा, बेहतरी के लिए हस्तक्षेप करने की अपील
Updated: Jul 31, 2024, 20:44 IST
वाराणसी। बुनकरों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी कमेटी बनारस के सरदार साहब हाजी हाफिज मोइनुद्दीन अंसारी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी को संबोधित बुनकरों का पत्र कांग्रेस महानगर अध्यक्ष को प्रेषित कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से हस्तक्षेप की मांग की।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि बुनकर समाज द्वारा मांग की गई कि राहुल गांधी उनकी बेहतरी के लिए हस्तक्षेप करें। निश्चित रूप से हम कांग्रेसजन बुनकरों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उनके मांग पत्र को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सौंपते हुए उनके माध्यम से उनकी मांगों को राहुल गांधी के संज्ञान में दिया जाएगा और हम विश्वास दिलाते है की कांग्रेस बुनकरों की लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, पार्षद दल नेता गुलशन अली,अफरोज अंसारी, अब्दुल हमीद डोडे, बेलाल अहमद ,मोहम्मद उज्जेर उपस्थित रहे।