दशाश्वमेध और भेलूपुर वार्ड के जोनल अधिकारियों को चेतावनी, सचिव ने दी हिदायत 

विकास प्राधिकरण सचिव डा. वेदप्रकाश मिश्रा ने वीडीए में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान शिकायतों के निस्तारण की बिंदुवार पड़ताल की गई। दशाश्वमेध और भेलूपुर वार्ड में स्थिति खराब होने पर दोनों जोनल अधिकारियों को चेतावनी दी। साथ ही सुधार के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण सचिव डा. वेदप्रकाश मिश्रा ने वीडीए में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान शिकायतों के निस्तारण की बिंदुवार पड़ताल की गई। दशाश्वमेध और भेलूपुर वार्ड में स्थिति खराब होने पर दोनों जोनल अधिकारियों को चेतावनी दी। साथ ही सुधार के निर्देश दिए। 

आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान दशाश्वमेध और भेलूपुर वार्ड में सबसे अधिक निगेटिव फीडबैक मिले। इस पर दशाश्वमेध के जोनल अधिकारी सौरभ देव और भेलूपुर के जोनल अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के साथ स्थलीय निरीक्षण का फोटोग्राफ भी पोर्टल पर अपलोड कराएं। 

सचिव ने कहा कि कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आना चाहिए। इसलिए शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ किया जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है।