मिर्जामुराद में पकड़ा गया दुष्कर्म का वांछित, 27 मार्च से पुलिस कर रही थी तलाश 

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यूज़ रखौना रिंग रोड के पास से भागते समय दबोचा है। पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

गिरफ्तार आरोपी संदीप मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव का रहने वाला है। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ 27 मार्च को एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसे ढूंढ रही थी। 

आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया, एसआई हरिनारायन शुक्ला, एसआई कृष्ण कुमार वर्मा व हेड कांस्टेबल कमलेश यादव शामिल रहे।