मिर्जामुराद में दहेज़ हत्या का वांछित गिरफ्तार, पुलिस ने बीच सड़क दबोचा

 
वाराणसी। कमिश्नरेट के मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने दहेज़ हत्या के सम्बन्ध में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। 

गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ गोलू (28 वर्ष) मिर्जामुराद के अमिनी टिकरा क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर कस्बा मिर्जामुराद जाने वाले मार्ग पर स्थित नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। 

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई रोहित दूबे, एसआई वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय व कांस्टेबल रमेश कुमार शामिल रहे।