राजातालाब में वांछित गौ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस कई दिनों से कर रही थी तलाश
Aug 4, 2024, 20:20 IST
वाराणसी। राजातालाब थाने की पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम में उसके खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी रही।
गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश उर्फ लखन्दर मौर्या राजातालाब थाना अंतर्गत महगांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे राजातालाब सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ वाराणसी के लंका व सोनभद्र के पन्नू थाने में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा, एसआई अजब सिंह, एसआई अविनाश कुमार सिंह, एसआई साकेत पटेल व हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे।