सनबीम वीमेंस कॉलेज की स्वयंसेविकाओं ने किया तिरंगा वितरण, हर घर तिरंगा के लिए लोगों से किया अपील
वाराणसी। भगवानपुर स्थित सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज ग्राम टिकरी में तिरंगा रैली और ध्वजा वितरण का कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सूर्यदेव कुशवाहा ने स्वयंसेविकाओ की काफी सराहना की। ध्वजा वितरण में हंसिका गुप्ता ,भूमि सिंह, साक्षी राय ,सृष्टि कुमारी इत्यादि स्वयं सेविकाएं उपस्थित रही।
इस अवसर पर भारती गणेशन, सावित्री पाल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार मिश्र ध्वजा वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम में साथ-साथ रहे। कॉलेज प्रसाशिका सरिता राव उप प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन तथा डॉ. विभा श्रीवास्तव ने छात्राओं की काफी सराहना की।