अष्टमी पर 25 कन्याओं का पूजन कर मांगा आशीष, सपरिवार शामिल हुए स्वयंसेवक

 

वाराणसी। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी दक्षिण के ओर से 25 कन्याओं का पूजन किया गया। स्वयंसेवकों ने सपत्नीक मानसनगर स्थित दीनदयाल पार्क में वैदिक पद्धति से कन्या पूजन किया। 

कन्याओं के पूजन से पूर्व उनके पांव पखार कर उनसे आशीष मांगा गया। पांव में महावर, श्रृंगार सामग्री अर्पण करने के बाद आरती की गई। भोग लगाने के बाद कन्याओं को विभिन्न उपहार दिए गए। साथ ही साथ ही भेंट स्वरुप उन्हें नवीन वस्त्र प्रदान किए गए। 

कार्यक्रमक का शुभारंभ ब्राह्मणों द्वारा मंगलाचरण से हुआ। इस दौरान देवी गीतों से वातावरण भक्ति मय हो गया। नवरात्रि में कन्या पूजन के अवसर पर मानस नगर सह व्यवस्था प्रमुख विनय राय ने कहा कि संघ प्रारंभ से ही सामाजिक समानता का पक्षधर है। सभी हिन्दू समाज के लोग भाई हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम प्यारे चौबे, चन्द्रकांति, विनय राय, ज्ञानेश्वर, कृष्णदेव, राहुल खनेजा, श्वेताभ, सुबोध, विनीत, कुबेर, विजय रस्तोगी, सुदीप महिन्द्रा, हरीश, संजय वर्मा, दिनेश, वरदान, क्रान्ति, मुदित शैलेष, आशीष कार्तिक, सहित अनेक स्वयंसेवक सपरिवार उपस्थित रहे।

आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से कन्याओं का आगमन हुआ। साथ ही विभिन्न वर्गों के दम्पतियों ने कन्या पूजन कर सामाजिक समरसता का सन्देश दिया।