काशी विद्यापीठ ब्लाक के भट्टी गांव पहंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, केंद्रीय मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लाक के भट्टी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही छूटे हुए लोगों का योजनाओं के लिए पंजीकरण कराया गया। केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर आयुष्मान भारत योजना, बैंक सखी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ-साथ उन्हें मौके पर ही लाभ दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई समेत नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन भी कराया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली वैन देश के कोने-कोने में पहुंचकर पात्र लोगों को खोज कर उनको लाभ पहुंचा रही है। यह लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भरोसे का प्रतीक है। वहीं लाभार्थियों का कहना था कि सरकार की अनेकों योजनाओं से उनको काफी लाभ हो रहा है। इससे वे सुगम जीवनयापन कर पा रहे हैं। कार्यक्रम में काफी संख्या में लाभार्थी व अन्य लोगों उपस्थित रहे।