वारामसी : रामनगर में आज मनेगी विजयादशमी, निकलेगा कुंवर का जुलूस
वाराणसी। असत्य पर सत्य के विजय का पर्व विजयादशमी सोमवार को मनाया जाएगा। इस दौरान कुंवर अनंत नारायण सिंह का विजय जुलूस दुर्ग से शाम पांच बजे निकलेगा, जो लंका रामलीला मैदान तक जाएगा।
इससे पूर्व कुंवर दोपहर तीन बजे के बाद विजयादशमी की पूजा पर दूर्ग में हाथी गेट के अंदर बैठेंगे। पूजा होने के बाद शाम लगभग पांच बजे उनका विजय जुलूस दूर्ग से निकलेगा। वह हाथी पर बैठकर हाथी घोड़े गाजे-बाजे के साथ लंका रामलीला मैदान तक जाएंगे। वहां रणभूमि की परिक्रमा करने के बाद वह कार से वापस दूर्ग लौट आएंगे। इस दौरान बटाऊबीर रोड पर सड़क किनारे स्थित शमी वृक्ष का दर्शन पूजन करेंगे।
इस बार विजयादशमी का पर्व एक दिन पूर्व मनाया जा रहा है। 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर कुछ मिनट तक ही विजयादशमी की तिथि है। दशमी तिथि 23 अक्टूबर को तीन बजकर कुछ मिनट पर लग जा रही है। इसलिए विजयादशमी की पूजा करने के लिए कोई और तिथि नहीं मिल रही है। इसके कारण रामनगर में विजयादशमी एक दिन पूर्व मनाई जाएगी। जबकि देश के अन्य जगहों पर विजयादशमी 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी।