36 वीं कनिष्कदेव गोरावाला क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्याभाष्कर की धमकेदार जीत, लालजी एकादश को 7 विकेट से हराया
वाराणसी। विद्या भास्कर एकादश ने गुरूवार को आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में लालजी एकादश को सात विकेट से पराजित किया। जय नारायण इंटर कालेज के मैदान पर पहले खेलते हुए लालजी एकादश 7.2 ओवर में 24 रन पर आल आउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच पाया। पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। विद्या भास्कर एकादश की ओर से अभिषेक कुमार ने चार, राहुल सिंह ने तीन और सुभाष राय व अभिषेक सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी विद्याभास्कर एकादश ने 6.2 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। अभिषेक सिंह ने नौ, विनय सिंह ने नाबाद सात रन बनाए। लालजी एकादश की ओर से चंद्रप्रकाश ने दो व रविकर दुबे ने एक विकेट लिया। विद्याभास्कर एकादश के अभिषेक कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। आर.पी. गुप्ता व अजय राय अंपायर व अजीत कुमार कश्यप स्कोरर थे। शुक्रवार को 10 बजे से विद्या भास्कर एकादश और पराड़कर एकादश के बीच मैच खेला जाएगा। मैच से पहले आज के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविन्द सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।
काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्री भारद्वाज और प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने सम्मानित अतिथियों का अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। खेल महोत्सव में संघ के पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, सुभाष चन्द्र सिंह व राजनाथ तिवारी, सहारा परिवार के स्थानीय यूनिट हेड विभूति नारायण चतुर्वेदी, संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री सुनील शुक्ला, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, ज्ञान सिंह रौतेला, वरिष्ठ पत्रकार आर संजय, प्रदीप सिंह, संजय सिंह, आशुतोष पांडेय, विमलेश चतुर्वेदी, श्रीराम त्रिपाठी, आलोक मालवीय समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे।