कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा, पुलिस ने बना था सिरदर्द, काफी दिनों से थी तलाश

कैंट पुलिस ने शिवपुर क्षेत्र के कांशीराम आवास से शातिर लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस को काफी दिनों से शातिर लुटेरे की तलाश थी। 
 

वाराणसी। कैंट पुलिस ने शिवपुर क्षेत्र के कांशीराम आवास से शातिर लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस को काफी दिनों से शातिर लुटेरे की तलाश थी। 

गिरफ्तार आरोपित गोलू उर्फ आकाश कुमार ने अपने साथियों संग मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मेरा दोस्त सार्थक माली उर्फ राजा पुत्र राजू माली निवासी ब्लॉक नंबर 14 कमरा नंबर 12 काशीराम आवास थाना शिवपुर ने अपना नया ऑटो रिक्शा खरीदा था। इसकी पार्टी हम दोस्त लोग उससे मांग रहे थे। बताया कि मैं सार्थक माली उर्फ राजा, आदित्य कुमार उर्फ मंगु, रवि कुमार पुत्र मुन्ना लाल के साथ मिलकर सार्थक माली की नई ऑटो में बैठकर घूमते फिरते हुए कैंटोनमेंट वाराणसी से गुजर ही रहे थे। रास्ते में एक साइकिल सवार व्यक्ति मोबाइल से बात करता हुआ जाते दिखाई दिया उसे लूटने के लिए हम सब दोस्त लोग अपनी ऑटो उसके पीछे ले लिए। जैसे ही वह आर्मी कैंटीन कैंटोनमेंट वाराणसी के पास पहुंचा कि हम लोगों ने सार्थक माली के ऑटो में रखे लोहे की राड़ व डंडा से उस पर वार किया। इससे वह साइकिल सवार वहीं रोड पर गिर गया। इसके हाथ से हम लोगों ने मोबाइल फोन लूटने के बाद ऑटो से हम दोस्त लोग वहां से निकल गए। 

पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। पुलिस मामले में आदित्य कुमार उर्फ मंगु व रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक आयुष पाण्डेय, हेड कांस्टेबल बृजबिहारी ओझा और कांस्टेबल सचिन मिश्रा शामिल रहे।