काशी विद्यापीठ में कुलपति ने छात्रों को दिलाई अंगदान की शपथ, नशा मुक्ति व अंगदान प्रतिज्ञा कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं अंगदान प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी ने छात्र-छात्राओं को अंगदान की शपथ दिलाई। साथ ही नशा से दूर रहने की सलाह दी। 
 

वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं अंगदान प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी ने छात्र-छात्राओं को अंगदान की शपथ दिलाई। साथ ही नशा से दूर रहने की सलाह दी। 

कुलपति ने नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सकारात्मक जीवन जीने की कला की तरफ स्वयंसेवकों का ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर कुलपति ने सभी को अंगदान पर शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि डॉ. एसपी सिंह, कॉस्मेटिक डेंटल सर्जन ने नशे के साथ स्वास्थ्य की समस्याओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने नशे से होने वाले स्वास्थ्य समस्याओं जैसे मुंह के कैंसर, टीबी इत्यादि बीमारियों के बारे में स्वयंसेवकों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुमित कुमार सिंह, काशियाना फाऊंडेशन, वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अतिथियों का वाचिक स्वागत एनएसएस के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने किया। उन्होंने बताया कि इस बार 15 अगस्त को काशी विद्यापीठ के दो वालंटियर राजपथ, नई दिल्ली परेड में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में क्राइ संस्था के वॉलिंटियर रिंकी एवं आयुषी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ना था। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी भारती कुरील तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालरूप यादव ने किया। 

इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. केके सिंह, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. शैलेश,डा. अंबुज, डॉ. शशि प्रकाश, डॉ ध्यानेंद्र मिश्रा, डा. धनंजय शर्मा, डॉ. सुनीता, डॉ. वीणा वादिन, स्वतंत्र, ऋषिदेव, ओम प्रकाश, सरवन यादव आदि उपस्थित रहे।