23 साल बाद अस्त होंगे शुक्र, मई व जून में नहीं गूंजेगी शहनाई, जानिये कब-कब हैं शुभ मुहूर्त
वाराणसी। 23 साल बाद शुक्र अस्त होंगे। इससे इस साल शादी के लिए मुहूर्त कम पड़ रहे हैं। खासतौर से शुक्र के अस्त होने के बाद मई और जून में शहनाई नहीं गूंजेगी। इस बार शादी-विवाह के लिए कुल 67 दिन ही लग्न बन रहे हैं।
पंचांगों के अनुसार इस बार साल के शुरू में तीन माह में ही शादी के मुहूर्त बन रहे हैं। बाकी माह में पांच से नौ ही लग्न है। सबसे अधिक 20 मुहूर्त फरवरी में है। ज्योतिष विद् विमल जैन के अनुसार सन् 2000 में भी मई और जून में विवाह मुहूर्त नहीं थे। शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह का आयोजन नहीं हो सके थे। इस साल भी यही स्थिति है। शुक्र के उदित होने के बाद ही जुलाई में मुहूर्त शुरू होंगे। इस साल जनवरी, फरवरी व मार्च में ही सबसे ज्यादा 39 शादी के मुहूर्त हैं। बाकी माह में 28 ही लग्न बन रहे हैं। जबकि 23 साल बाद शुक्र के अस्त होने से मई व जून में शहनाई नहीं गूंजेगी। सबसे कम अप्रैल व अक्तूबर में 11 है। हालांकि नवंबर में नौ मुहूर्त है।
शुभ मुहूर्त की तिथियां
जनवरी में 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28. 29, 30, 31, फरवरी में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8,12, 13, 14,17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 29, मार्च में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12, अप्रैल में 18, 19, 20, 21, 22, जुलाई में 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, अक्टूबर में 3, 7, 17, 21, 23, 30, नवंबर में 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 मुहूर्त की तिथियां हैं।