फुलवरिया फोरलेन पर ओवरगेज बैरियर में फंसा वाहन, यातायात सामान्य
वाराणसी। थाना केंट कमिश्नरेट क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया फोरलेन से कैंटोनमेंट की ओर मुड़ने वाले मार्ग पर लगे ओवरगेज बैरियर में एक खाली वाहन फंस गया। वाहन संख्या यूपी 65 बीटी 5278 चालक की लापरवाही के चलते बैरियर के अंदर जा अटका, जिससे कुछ समय के लिए असुविधा हुई।
Dec 20, 2025, 21:46 IST
वाराणसी। थाना केंट कमिश्नरेट क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया फोरलेन से कैंटोनमेंट की ओर मुड़ने वाले मार्ग पर लगे ओवरगेज बैरियर में एक खाली वाहन फंस गया। वाहन संख्या यूपी 65 बीटी 5278 चालक की लापरवाही के चलते बैरियर के अंदर जा अटका, जिससे कुछ समय के लिए असुविधा हुई।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। मौके पर क्रेन बुलाकर वाहन को हटवाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है ताकि मार्ग पर आवागमन प्रभावित न हो।