निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर बिफर पड़े वीडीए उपाध्यक्ष, फर्म पर लगाया जुर्माना, अभियंताओं का वेतन रोका
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शनिवार को अवस्थापना निधि से पुलिस लाइन व सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस लाइन में निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार और बार-बार कहने के बावजूद मजदूरों की संख्या न बढ़ाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी। ठेकेदार पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही सहायक और अवर अभियंताओं का वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी मिली। फर्म की ओर से बार-बार कहने के बावजूद मजदूरों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही। इस पर वीडीए उपाध्यक्ष नाराज दिखे। उन्होंने ठेकेदार को कठोर चेतावनी दी कि काम में तेजी लाएं वरना फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। वहीं 10 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए 7 मार्च तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद वीडीए उपाध्यक्ष ने सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में मिट्टी भराई एवं नाली निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान काम की रफ्तार काफी धीमी पाई गई। इस पर ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए मजदूरों की संख्या कम से कम 100 करने और काम को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कराए जाने हेतु आदेशित किया। उन्होंने परियोजना से संबंधित सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता का वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस देने का निर्देश दिया। 31 मार्च तक हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश दिए।