वीडीए रथयात्रा से कमच्छा तक सड़क का कराएगा चौड़ीकरण, उपाध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट 

विकास प्राधिकरण की ओर से रथयात्रा से कमच्छा तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अफसरों के साथ सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से इसके बाबत रिपोर्ट मांगी है। सड़क चौड़ी होने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से रथयात्रा से कमच्छा तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अफसरों के साथ सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से इसके बाबत रिपोर्ट मांगी है। सड़क चौड़ी होने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी। 

उपाध्यक्ष ने रथयात्रा से गुरुद्वारा होते हुए कमच्छा तिराहा और जल संस्थान तिराहे से रणवीर संस्कृत विद्यालय और काशीराज अपार्टमेंट तक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से सड़क की लंबाई-चौड़ाई के बाबत जानकारी ली। उन्होंने इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है। जल्द ही सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा।