बिना नक्शा पास कराए हो रही थी प्लाटिंग, वीडीए ने बुलडोजर से कराया ध्वस्त, मची खलबली
शहर में अवैध प्लाटिंग को लेकर वीडीए सख्त हो गया है। वीडीए की टीम ने शिवपुर वार्ड में बगैर नक्शा पास कराए दो रही प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया। इस दौरान निर्माण को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही।
Nov 6, 2023, 22:21 IST
वाराणसी। शहर में अवैध प्लाटिंग को लेकर वीडीए सख्त हो गया है। वीडीए की टीम ने शिवपुर वार्ड में बगैर नक्शा पास कराए दो रही प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया। इस दौरान निर्माण को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही।
शिवपुर वार्ड के मौजा-कानूडीह में पांच बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी सूचना पर वीडीए के अनुसचिव देवचंद राम, जोनल अधिकारी गौरव जयप्रकाश सिंह, अवर अभियंता रामचंद्र पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। प्रवर्तन दल ने प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया।
वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बगैर नक्शा पास कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं। नियमों का पालन न करने वालों पर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।