वसन्त कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को शिक्षकों के मार्गदर्शन में विकसित भारत में योगदान की दी प्रेरणा
वाराणसी। राजघाट स्थित वसन्त कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा सलाहकार और अनुशासन समिति द्वारा शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान पर जोर दिया और बताया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा राष्ट्र केवल चरित्र निर्माण के माध्यम से संभव है, और शिक्षक अपने चरित्र और समर्पण से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में सहायक होते हैं। विद्यार्थियों को अपने दायित्वों को निभाते हुए शिक्षकों के मार्गदर्शन में विकसित भारत के लिए योगदान देने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रमों में गुरु वंदना, नृत्य, संगीत, भाषण और काव्य पाठ शामिल थे। इसमें वैदेही, श्रद्धा, आयुषी मिश्रा, शकुन्तला, स्वाति पाण्डेय, जीविका, प्रिया कुमारी, अनाया, उदिता, और प्रिया जैसी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन निवेदिता ने प्रस्तुत किया। इस आयोजन में डॉ. शान्ति चटर्जी, प्रो. संगीता देवड़िया, प्रो. पूनम पांडेय, प्रो. गरिमा उपाध्याय समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक-गण और विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन डॉ. पूनम वर्मा द्वारा वैदिक शांति मंत्रों के पाठ से हुआ।