थाईलैंड किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में वाराणसी की पूजा पटेल को रजत पदक, देश और शहर का बढ़ाया मान

 
वाराणसी। थाईलैंड में 7 से 12 अप्रैल तक आयोजित की जा रही पहली थाईलैंड किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं वाराणसी की खिलाड़ी पूजा पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। 50 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में पूजा का सामना उज़्बेकिस्तान की प्रतिभावान किकबॉक्सर दिलडोरा से हुआ। यह मुकाबला बेहद कठिन और संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें पूजा उपविजेता रहीं और उन्हें रजत पदक से सम्मानित किया गया।

पूजा पटेल वाराणसी की आशा बॉक्सिंग अकादमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर अकैडमी में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके कोच गोपाल बहादुर शाही ने पूजा की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, "पूजा की मेहनत रंग लाई है। आज उसने न सिर्फ देश, बल्कि बनारस का भी नाम गौरवान्वित किया है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।"

वहीं, आशा बॉक्सिंग अकैडमी के उपाध्यक्ष हिमांशु राज ने बताया कि पूजा के सम्मान में उनके बनारस लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।