वाराणसी : नई दिल्ली के लिए गरीबरथ स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत
वाराणसी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 05577/05578 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन 11 अप्रैल से 16 मई तक चलेगी।
ट्रेन बृहस्पतिवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन सहरसा से तथा शनिवार और सोमवार को छोड़कर पांच दिन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन सहरसा से रात 8:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:25 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। वापसी में यह आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान कर रात 8:40 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।
गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। स्पेशल ट्रेन गर्मी के मौसम में दिल्ली और बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत देने वाली है।