वाराणसी-लखनऊ का सफर सस्ता, बसों का किराया 40 रुपये घटा
काशी से लखनऊ का सफर अब सस्ता होगा। राज्य सड़क परिवहन निगम ने राजधानी बसों का किराया सामान्य बसों का बराबर कर दिया है। किराये में 40 रुपये की कमी की गई है। इससे यात्रियों को काफी राहत होगी।
Nov 1, 2023, 11:26 IST
वाराणसी। काशी से लखनऊ का सफर अब सस्ता होगा। राज्य सड़क परिवहन निगम ने राजधानी बसों का किराया सामान्य बसों का बराबर कर दिया है। किराये में 40 रुपये की कमी की गई है। इससे यात्रियों को काफी राहत होगी।
रोडवेज के नोडल अधिकारी मनोज पुंडीर ने बताया कि पहले 507 रुपये प्रति यात्री किराया था और अब 467 रुपये देना होगा। कैंट रोडवेज बस स्टेशन से लखनऊ के बीच राजधानी बसें संचालित होती हैं। इस बीच जौनपुर, सुल्तानपुर, हैदरगढ़ होते हुए राजधानी बसों की आवाजाही होती है।
वाराणसी परिक्षेत्र के कैंट, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और सोनभद्र डिपो से 10 राजधानी बसों का संचालन रोजाना हओता है। मार्च से शुरू हुई बसों की घटती आय को देखते हुए मुख्यालय ने यह फैसला लिया है।