वाराणसी से आजमगढ़ का सफर महंगा, सात रुपये बढ़ा किराया
वाराणसी। आजमगढ़ मार्ग पर बलिरामगंज में एनएचएआई का टोल प्लाजा शुरू होने से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। वाराणसी से आजमगढ़ का किराय सात रुपये बढ़ा दिया गया है। सिटी बसों की सेवा भी प्रभावित हो गई है। तीन दिन से सिटी की डीजल बसें टोल प्लाजा की ओर नहीं जा रही हैं। इन बसों का किराया भी बढ़ाए जाने पर मंथन किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ग्रामीण) वीके श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी से आजमगढ़ का किराया सात रुपये प्रति यात्री बढ़ाया गया है। वहीं चंदवक, देवगांव और लालगंज जाने के लिए सात रुपये अधिक किराया देना होगा। टोल के कारण यह निर्णय लिया गया है।
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट की एक दर्जन से अधिक बसें चोलापुर, धरसौना, सिंधौरा, दानगंज, चंदवक व खुज्झी मोड़ के बीच संचालित होती हैं। रोजाना 700 से 800 यात्रियों की आवाजाही होती है। ऐसे में उन्हें पिछले तीन दिनों से आवागमन में परेशानी हो रही है।