वाराणसी : ट्रक की टक्कर से घायल युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बाबतपुर एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव की अंत्येष्टि कर दी।
Sep 3, 2024, 12:00 IST
वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव की अंत्येष्टि कर दी।
बड़ागांव थाना के चनौली बसनी निवासी बबलू पटेल (29 वर्ष) बाइक से रविवार शाम बहन के घर नामापुर जा रहा था। एयरपोर्ट पर बाउंड्रीवाल के पास सड़क के किनारे कुछ वाहन खड़े थे। वह उन वाहनों को पास कर आगे बढ़ा तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़ा।
युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसे इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।