वाराणसी : युवक ने राजघाट पुल से गंगा में लगाई छलांग, युवती को राहगीरों ने पकड़ा, परिजनों ने हत्या का लगाय आरोप
वाराणसी। राजघाट पुल से बुधवार की शाम युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। उसके साथ मौजूद युवती शोर मचाते हुए युवक की ओर दौड़ी। हालांकि उसे राहगीरों ने पकड़ लिया। सूचना के बाद युवती और युवक के परिजन भी पहुंच गए। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे मारकर फेका गया है।
लोहता बाजार निवासी राहुल पुत्र बच्चेलाल (22) गाजीपुर के एक कालेज से बी-फार्मा का कोर्स कर रहा था। परिजनों ने सुबह सात बजे राहुल कालेज के लिए निकला था। शाम को पता चला कि पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ है। कुछ देर बाद पता चला कि राजघाट पुल से कूद गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां युवती और उसके परिजन मौजूद थे।
युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था। साजिश के तहत उसे राजघाट पुल से नीचे फेक दिया गया। परिजनों ने आदमपुर थाना में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस गंगा में कूदे युवक का पता लगाने के साथ ही घटना की छानबीन कर रही है।