वाराणसी :  युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर दी जान, परिजनों ने लगाया आरोप 

चोलापुर थाना के डिहवां गांव में युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जमीन के कब्जे को लेकर विवाद में दो लोगों ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। 
 

वाराणसी। चोलापुर थाना के डिहवां गांव में युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जमीन के कब्जे को लेकर विवाद में दो लोगों ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। 

डिहवां गांव निवासी वीर प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह (22 वर्ष) रात में अपने कमरे में सोया था। सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने खटखटाया। इसके बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस पर अनहोनी की आशंका से सशंकित परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए। युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता देख अवाक रह गए। 

मृतक के भाई रोशन सिंह ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर दो लोगों ने वीर प्रताप को थप्पड़ मार दिया था। इससे इतना आहत हुआ कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा।