वाराणसी: तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

 
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के देऊरा गांव में रविवार दोपहर पंचकोशी रोड के किनारे स्थित तालाब में नहाने गए गोविंद राजभर नामक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने तालाब में युवक का उतराया शव देखा, तो जाल के सहारे निकाल कर घर ले गए। 

जानकारी के अनुसार देऊरा, गांव के राजभर बस्ती का (35 वर्ष) गोविंद राजभर पुत्र चेखुरी राजभर गांव में पंचकोशी मार्ग के किनारे स्थित पोखरे में नहाने गया था। बताया जा रहा है कि वह पहले तालाब की सीढ़ी पर गिर गया।जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी। उसके बाद भी वह तालाब में नहाने के लिए गहरे पानी में उतर गया और डूब गया। उस समय पोखरे पर कोई नहीं था। 

घर वाले जब उसे ढूंढते हुए पोखरे पर गए तो गोविंद का शव बीच तालाब में उतराया देखा। मृतक को एक पुत्र दो पुत्रियां हैं। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना पाकर परिवार वालों के साथ-साथ पत्नी सब्बल राजभर का रो रो कर बुरा हाल हो गया और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।