वाराणसी :  ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रोहनिया क्षेत्र के मिल्कीचक्र रेलवे क्रॉसिंग के बगल में टोडरपुर गांव के सामने बुधवार की रात ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र के मिल्कीचक्र रेलवे क्रॉसिंग के बगल में टोडरपुर गांव के सामने बुधवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

मिल्कीचक निवासी मंशाराम (30 वर्ष) का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिल्कीचक निवासी रामदुलार के दो पुत्रों में मंशाराम छोटा था। मंशाराम मजदूरी का काम करता था। उसे दो लड़कियां और एक लड़का है। घटना की सूचना मिलते ही मां शिवानी तथा पत्नी किरन सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना के बाद गांव में मातम पसरा रहा।