वाराणसी : चिरईगांव ब्लाक में योगा सप्ताह की हुई शुरुआत, कर्मियों ने किया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सप्ताह का शुभारंभ चिरईगांव ब्लाक परिसर में किया गया। इस दौरान ब्लाककर्मियों ने योगाभ्यास किया।
Jun 15, 2024, 22:23 IST
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सप्ताह का शुभारंभ चिरईगांव ब्लाक परिसर में किया गया। इस दौरान ब्लाककर्मियों ने योगाभ्यास किया।
बीडीओ विमल प्रकाश पांडेय ने बताया कि भारत ने योग को वैश्विक पहचान दिलाई है। शारिरिक, मानसिक और स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है। मन को शांति प्रदान करता है।
योग प्रशिक्षक संगीता सिंह ने ब्लाक के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को योग के विभिन्न विधियों का अभ्यास कराया। योगाभ्यास करने वालों में एडीओ पंचायत कमलेश सिंह,एडीओ एजी डा.राजशेखर, एडीओ एसटी हवलदार यादव,एडीओ कापरेटिव दिलीप सोनकर, आईएसबी दुर्गेश सिंह आदि शामिल थे।