वाराणसी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का कार्य शुरू, कार्यशाला में सुपरवाइजर को दी जानकारी
वाराणसी। बाल विकास विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आईसीडीएस सुपरवाइजर को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मृत वंदना योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में समस्त आईसीडीएस सुपरवाइजर का अभिमुखीकरण किया। उन्हें लाभार्थियों का सर्वे करने का निर्देश दिया। वर्तमान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की वेबसाइड पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की लागिन आईडी बना दी गयी है। सुपरवाइजरों की आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा है। सुपरवाइजरो की आईडी बनने के उपरान्त पहले चरण में पूर्व में किए गए आवेदन पत्रों के अग्रसारण एवं भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
वर्तमान में जनपद में लगभग 4000 लाभार्थियों का सत्यापन लम्बित है। पोर्टल सुचारू रूप से संचालित हो जाने पर इस कार्य में तेजी से प्रगति लायी जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया है कि लागिन आईडी अप्रूव होने के बाद लाभार्थियों की सूची पोर्टल से डाउनलोड कर उनका स्थलीय सत्यापन करते हुए आवेदन पत्र एक सप्ताह में अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।