वाराणसी : कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान आंध्र प्रदेश व तेलंगाना की महिलाओं की चेन लूटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दौरान घाटों पर अपार भीड़ उमड़ी। इस दौरान चोर-उचक्कों की चांदी रही। दशाश्वमेध क्षेत्र में चोर-उचक्कों ने तेलंगाना व आंध्र प्रदेश की चार महिलाओं के गले की चेन उड़ा दी। सोने की इन चार चेन की कीमत 10.80 लाख रुपये बताई जा रही है। भुक्तभोगी महिलाओं की तहरीर पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।
दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के बाद आंध्र प्रदेश की तीन महिलाएं एन वेंकेटलक्ष्मी वाराही देवी, विशाखापट्टम की एस वाराकुल्लम, वी नारायण अम्मा दर्शन के लिए जा रही थीं। तभी उचक्कों ने पीछे से उनके गले की चेन नोच ली। पीड़ित महिलाओं के अनुसार चेन 50 और 60-60 ग्राम की थी।
इसी तरह तेलंगाना निवासी चंद्रकला के गले में पड़ी 10 ग्राम सोने की चेन भी चोरों ने उड़ा दी। दशाश्वमेध पुलिस के अनुसार, महिलाओं की शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों वाले कुछ लोगों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।