वाराणसी :  महिला उद्यमियों को सिखाया ई-कॉमर्स का तरीका, ब्रांडिंग और निर्यात की दी ट्रेनिंग

कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय ई-कॉमर्स कार्यशाला के दूसरे दिन का तकनीकी सत्र महिला उद्यमियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस कार्यशाला का आयोजन उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय (ओडीओपी प्रकोष्ठ) और युक्की ग्लोबल द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को ई-कॉमर्स के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना था।
 

वाराणसी। कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय ई-कॉमर्स कार्यशाला के दूसरे दिन का तकनीकी सत्र महिला उद्यमियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस कार्यशाला का आयोजन उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय (ओडीओपी प्रकोष्ठ) और युक्की ग्लोबल द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को ई-कॉमर्स के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना था।

तकनीकी सत्र में प्रतिभागी महिला उद्यमियों को ब्रांडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, निर्यात प्रक्रिया और ई-कॉमर्स पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग से जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया। युक्की ग्लोबल की मदद से कुल 65 महिला उद्यमियों और आर्टिजनों को उनके प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड किया गया, जिससे उन्हें वैश्विक बाजार तक पहुंच बनाने में सहायता मिलेगी।

कार्यशाला के समापन सत्र को उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं इस मंच का उपयोग अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए करें और डिजिटल माध्यम से नए बाजारों तक पहुंच बनाएं। एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक श्री राजेश कुमार चौधरी ने भी उद्यमियों को सरकारी योजनाओं और निर्यात की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और कार्यशाला में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए कई महिला उद्यमियों को युक्की द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में युक्की ग्लोबल की सीईओ डॉ. सेन्यामाराई गोकुलकृष्णन, निदेशक गोकुलकृष्णन डी, जोनल कंसल्टेंट बलराम कुमार, रितेश कुमार बरनवाल (सहायक निदेशक, एमएसएमई), सहायक आयुक्त उद्योग, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के अधिकारीगण, गुलाबी मीनाकारी, रेशम उत्पाद, वुडन लेकरवेयर और टॉयज क्षेत्र से जुड़ी महिला उद्यमी भी उपस्थित रहीं।