वाराणसी :  फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप 

जिले के चौबेपुर क्षेत्र के हरीपुर पाही गांव में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। सूचना के बाद पहुंचे मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। 
 

वाराणसी। जिले के चौबेपुर क्षेत्र के हरीपुर पाही गांव में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। सूचना के बाद पहुंचे मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

गाजीपुर के उचौरी भीमापार गांव निवासी अंजना (25 वर्ष) की शादी 2021 में हरिपुर पाही गांव निवासी राजेश यादव के साथ हुई थी। मृतका की मां अनीता यादव के अनुसार शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था, लेकिन बेटी के ससुरालवाले इससे खुश नहीं थे। बुलेट बाइक के लिए बेटी को प्रताड़ित करते थे। 

बताया कि शनिवार की शाम उसका फोन आया था तो बात करते-करते रोने लगी। उसे समझाकर शांत कराया। रात में अचानक पता चला कि बेटी की मौत हो गई। भागकर मौके पर पहुंची। उसके गले में फंदे का निशान था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।