वाराणसी : दबंगों के विरोध में महिला ने पुलिस अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
वाराणसी। नखास भूतभैरव क्षेत्र की रहने वाली सुधा केशरी ने गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर अपनी व्यथा बताई और कार्यवाही न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। सुधा केशरी, जो 63/123 मोहल्ला नखास भूतभैरव, वार्ड कोतवाली, वाराणसी की निवासी हैं, ने आरोप लगाया कि 12 जून 2025 को इलाके के कुछ दबंगों और उनके 15-20 लोगों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट और जबरन दुकान पर कब्जा करने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो साक्ष्य के रूप में उनके पास उपलब्ध है।
सुधा ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय चौकी और थाने में की, लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बजाय कोतवाली के उप निरीक्षक ने उन पर सुलह समझौता (सुलहनामा) थोप दिया। निराश होकर उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त को भी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस अन्याय के खिलाफ सुधा अब मीडिया, समाचार चैनलों और अखबारों के माध्यम से न्याय की गुहार लगा रही हैं।