वाराणसी : प्रेमी की शादी रुकवाने थाने पहुंची प्रेमिका, घंटों चली पंचायत
वाराणसी। युवती प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए रविवार को मिर्जामुराद थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को युवक के साथ अपने प्रेम संबंधों की दुहाई देकर उसकी शादी रुकवाने की मांग की। इसको लेकर थाने में घंटों पंचायत चलती रही। इसके बावजूद कोई हल नहीं निकला। इस पर प्रेमिका शाम को रोते-बिलखते अपने घर चली गई।
मिर्जामुराद थाना के एक गांव निवासिनी फर्नीचर का काम करने वाले युवक का रोहनियां क्षेत्र के एक गांव स्थित रिश्तेदारी में आते-जाते गांव की एक अंतरजातीय युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवक फर्नीचर का काम करने के लिए मुम्बई चला गया। मोबाइल पर दोनों की बातचीत होती रही। इधर प्रेमिका के परिजनों ने 10 माह पूर्व प्रेमिका की शादी कर दी। इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका पर रिश्ता तोड़ने का दबाब बनाते हुए एक माह में ही उसकी शादी का रिश्ता तोड़वा कर प्रेमिका के सम्पर्क में रहने लगा।
प्रेमी के शादी की भनक लगते ही रविवार को मिर्जामुराद थाने पहुंच न्याय की गुहार लगाई। प्रेमिका की शिकायत पर युवक को पुलिस थाने बुलवाई। इसमें दोनों पक्षों के साथ मिर्जामुराद थाने पर घंटो पंचायत चली। लेकिन कुछ निष्कर्ष नहीं निकला। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।