वाराणसी : रिंग रोड किनारे बेहोशी की हालत में मिली युवती, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव में गुरुवार शाम 20 वर्षीय युवती रिंग रोड के सर्विस रोड किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में पाई गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को एम्बुलेंस के माध्यम से जक्खिनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव में गुरुवार शाम 20 वर्षीय युवती रिंग रोड के सर्विस रोड किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में पाई गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को एम्बुलेंस के माध्यम से जक्खिनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि युवती नशे की हालत में थी। कुछ देर बाद होश में आने पर युवती ने अपना पता बताया, जिसके बाद उसके चाचा अस्पताल पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। 

मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि युवती नशे की आदी है। नशे की हालत में रोड किनारे गश खाकर गिर गई थी।