वाराणसी :  गर्मी का सितम, बेहोश होकर गिर पड़ी बाइक से जा रही महिला

भीषण गर्मी का सितम इस समय जारी है। तीखी धूप और गर्मी के चलते मंगलवार को पति के साथ बाइक से जा रही महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे बगल के दुकान में ले जाया गया। वहां कुछ देर के बाद महिला को होश आया।  
 

वाराणसी। भीषण गर्मी का सितम इस समय जारी है। तीखी धूप और गर्मी के चलते मंगलवार को पति के साथ बाइक से जा रही महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे बगल के दुकान में ले जाया गया। वहां कुछ देर के बाद महिला को होश आया।  

राजातालाब थाना क्षेत्र के पनियरा निवासी प्रयिंका गुप्ता अपने पति के साथ बाइक से शाम चार बजे जा रही थीं। इसी दौरान अचानक गश खाकर बाइक से गिर पड़ी। बाइक सवार प्रियंका गुप्ता नामक महिला चक्कर खाकर बेहोशी हालत में सड़क पर गिर गई। पति केशव गुप्ता बाइक खड़ी कर स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बगल के दुकान पर ले गए, जहां कुछ देर लेटाने तथा मुंह पर बराबर पानी का छीटा मारने के बाद होश आया। केशव ने बताया कि बीमार पत्नी को बीएचयू से दवा लेकर अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी।