वाराणसी : सरकारी अनुदान के नाम पर ठगी, महिला के खाते से उड़ाए 98 हजार
वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र के कादीपुर गांव की रहने वाली पूनम साइबर ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने प्रसव अनुदान दिलाने के नाम पर उनके खाते से 98 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत की है।
पीड़िता पूनम ने बताया कि गांव की आशा कार्यकर्ता बिंदू देवी ने उन्हें एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि प्रसव के बाद सरकार की ओर से मिलने वाला आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए उस नंबर पर बैंक से जुड़ी जानकारी भेजनी होगी।
पूनम ने शनिवार को उस मोबाइल नंबर पर बैंक की जानकारी शेयर की। इसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) आया और तुरंत एक कॉल भी आया, जिसमें उनसे ओटीपी पूछा गया। अनजान व्यक्ति को ओटीपी बताते ही पूनम के खाते से दो बार में कुल 98 हजार रुपये कट गए।
घटना की जानकारी पूनम ने अपने पति सोनू को दी, जो पेशे से राजगीर हैं। जब वे रोहनिया थाने पहुंचे, तो वहां से उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया और शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। पीड़ित परिवार ठगी की रकम वापस मिलने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद लगाए हुए है।