वाराणसी : वाहन के धक्के से महिला की मौत
चिरईगांव क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप गाजीपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना से परिजन आहत हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।
Dec 23, 2023, 17:55 IST
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप गाजीपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना से परिजन आहत हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।
खानपुर गांव निवासी रामनरेश पटेल पत्नी हीरावती (72 वर्ष) सड़क पार रही थीं। उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।