Varanasi Weather : वाराणसी में मानसून एक्टिव, आज भी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वाराणसी। इस समय मानसून एक्टिव है। मौसम विभाग ने रविवार को भी वाराणसी समेत प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो यह मानसून की आखिरी बारिश है। अगले एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रह सकता है।
पिछले तीन-चार दिनों से मानसून मेहरबान है। इसके चलते रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। हल्की से तेज बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने 29 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार गरज-चमक के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि यह मानसून की विदाई का वक्त है। अपने आखिरी दौर में मानसून एक्टिव है। इसकी वजह से बारिश हो रही है। अगले एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रह सकता है। उसके बाद मौसम साफ होने के आसार हैं।