Varanasi Weather : बेमौसम बरसात से 4.6 डिग्री लुढ़का पारा, फसलों को नुकसान, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के चलते वाराणसी में बेमौसम बारिश हुई। वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। इसका असर रहा कि तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। वहीं बेमौसम बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। 22 मार्च तक मौसम ऐसे ही रहने की उम्मीद है। इससे किसान चिंतित हैं। 
 
Rain in Varanasi

वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते वाराणसी में बेमौसम बारिश हुई। वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। इसका असर रहा कि तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। वहीं बेमौसम बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। 22 मार्च तक मौसम ऐसे ही रहने की उम्मीद है। इससे किसान चिंतित हैं। 

मार्च के पहले पखवारे में तीखी धूप लोगों को परेशान कर रही थी। पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव हुआ। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आसमान में बादल छा गए। वहीं गुरुवार को वाराणसी, चंदौली समेत आसपास के जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। वाराणसी के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। 

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव हुआ है। 22 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। उसके बाद आसमान से बादल छंटेंगे और धूप की तल्खी बढ़ जाएगी। तापमान में भी तेजी से इजाफा होगा।