Varanasi Weather : दिन में धूप के बाद शाम को बदला मौसम, गर्मी से मिली राहत, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल 

दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी धूप-छांव का खेल जारी है। बुधवार को भी दिन में तेज धूप रही। वहीं शाम को मौसम बदल गया और वाराणसी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में मानसून के सक्रिय होने और अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। 
 

वाराणसी। दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी धूप-छांव का खेल जारी है। बुधवार को भी दिन में तेज धूप रही। वहीं शाम को मौसम बदल गया और वाराणसी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में मानसून के सक्रिय होने और अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। 

बुधवार को दिन में कभी तीखी धूप तो कभी छांव होती रही। मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ उमस और गर्मी से लोग बेहाल रहे। शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और बादलों के उमड़ने-घुमड़ने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। वाराणसी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी तो कहीं-कहीं तेज बारिश देखने को मिली। 

बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। जुलाई में अभी तक औसत से 40 फीसदी कम बरसात हुई है। इस माह बारिश का औसत 405 मिलीमीटर है, जबकि 250 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है। तेज बारिश न होने की वजह से सबसे अधिक परेशानी किसानों को लिए खड़ी हो गई है। धान की रोपाई का काम प्रभावित हो रहा है।