Varanasi Weather : अगस्त में अब तक 152 मिलीमीटर बारिश, जानिये आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
अगस्त में मानसून की सक्रियता दिख रही है। अब तक 152 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं पूरे माह में 264 मिलीमीटर का कोटा है। मंगलवार की शाम को भी बारिश हुई। वहीं बुधवार की सुबह मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
Aug 14, 2024, 11:49 IST
वाराणसी। अगस्त में मानसून की सक्रियता दिख रही है। अब तक 152 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं पूरे माह में 264 मिलीमीटर का कोटा है। मंगलवार की शाम को भी बारिश हुई। वहीं बुधवार की सुबह मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
पिछले दो-तीन दिनों से धूप और उमस रही। मंगलवार की शाम को मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक बरसात हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं लोगों ने उमस से राहत महसूस की। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मानसून यदि इसी तरह सक्रिय रहा तो अगस्त माह में औसत से अधिक बारिश हो सकती है।