वाराणसी : शाम और सुबह को बाधित रहेगी जलापूर्ति, फ्लोंमीटर लगाने का होगा काम 

भेलूपुर स्थित जलकल से जलनिगम की होने वाली जलापूर्ति शाम और सुबह के वक्त बाधित रहेगी। सचिव जलकल की ओर से सूचना जारी की गई है। साथ ही लोगों से सहयोग की अपील की गई है। 
 

वाराणसी। भेलूपुर स्थित जलकल से जलनिगम की होने वाली जलापूर्ति शाम और सुबह के वक्त बाधित रहेगी। सचिव जलकल की ओर से सूचना जारी की गई है। साथ ही लोगों से सहयोग की अपील की गई है। 

सचिव ने बताया कि इन्टेकवेल भदैनी में 1200 एमएम व्यास की एनआरवी एवं फ्लोंमीटर लगाने का काम किया जाएगा। इसके चलते 28 दिसंबर को सायंकाल और 29 को सुबह के वक्त होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी। 

उन्होंने लोगों से अपील किया कि पहले ही पानी का भंडारण कर लें। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।