वाराणसी : बकरीद पर दिन में तीन बार होगी पानी की आपूर्ति
बकरीद पर तीन बार पानी की आपूर्ति की जाएगी। जलकल विभाग ने इसको लेकर तैयारी की है। इससे लोगों को सहूलियत होगी।
Jun 15, 2024, 11:47 IST
वाराणसी। बकरीद पर तीन बार पानी की आपूर्ति की जाएगी। जलकल विभाग ने इसको लेकर तैयारी की है। इससे लोगों को सहूलियत होगी।
जलकल विभाग बकरीद के पर्व पर भेलूपुर मुख्य पंपिंग स्टेशन से दिन में तीन बार जलापूर्ति करेगा। अभी तक दिन में दो बार सुबह और शाम को जलापूर्ति होती है।
17 जून को बकरीद के दिन सुबह पांच से सात बजे, पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक और शाम साढ़े पांच बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक जलापूर्ति होगी।