वाराणसी : जोनल कार्यालय में धरने पर बैठा वार्डवासी, हरकत में आया अमला, चार दिन में नाली सफाई का दिलाया भरोसा 

सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में नाली सफाई न होने से मुख्य मार्ग पर 4 साल से जलजमाव की समस्या है। इससे परेशान वार्डवासी सोमवार को नगर निगम के भेलूपुर जोन के दुर्गाकुंड स्थित जोनल कार्यालय में धरने पर बैठ गया। इसके बाद अमला हरकत में आया। निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं चार दिन के अंदर अतिक्रमण हटवाकर नाली सफाई कराने का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया। 
 

वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में नाली सफाई न होने से मुख्य मार्ग पर 4 साल से जलजमाव की समस्या है। इससे परेशान वार्डवासी सोमवार को नगर निगम के भेलूपुर जोन के दुर्गाकुंड स्थित जोनल कार्यालय में धरने पर बैठ गया। इसके बाद अमला हरकत में आया। निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं चार दिन के अंदर अतिक्रमण हटवाकर नाली सफाई कराने का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया। 

धरने पर बैठे वार्डवासी अमन यादव ने कहा कि वार्ड नंबर 23 में जलजमाव की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। इसको लेकर पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन हुआ था। नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई के नाम पर कोरमपूर्ति की जा रही है, लेकिन जहां नाली पर अतिक्रमण है उसको हटाकर सफाई नहीं की जा रही है। इससे जलजमाव की समस्या बनी हुई है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है। वार्डवासी के धरना के बाद अधिकारी हरकत में आए। सफाई निरीक्षक ने मौके पर जाकर स्थल को देखा। वहीं भरोसा दिलाया कि वहां से अतिक्रमण हटवाकर चार दिनों के अंदर सफाई करा दी जाएगी। इसके बाद वार्डवासी का धरना समाप्त हुआ।