वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती टिकट के लिए 3 जनवरी तक इंतजार 

श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के लिए भक्तों को अब तीन जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा। मंदिर प्रबंधन ने अब आनलाइन टिकट की व्यवस्था लागू कर दी है। इससे श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ रहा। 
 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के लिए भक्तों को अब तीन जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा। मंदिर प्रबंधन ने अब आनलाइन टिकट की व्यवस्था लागू कर दी है। इससे श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ रहा। 

मंगला आरती के लिए दो जनवरी तक के आनलाइन टिकट बुक हो चुके हैं। तीन जनवरी से 50 से अधिक टिकट आनलाइन उपलब्ध हैं। मंदिर प्रशासन ने टिकट बिक्री की प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए अब आनलाइन व्यवस्था लागू कर दी है। 

दरअसल, विंडो टिकट की बिक्री में अनियमितता की शिकायत मिली थी। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया। विंडो टिकट बुकिंग की व्यवस्था बंद कर दी गई है।